नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुजियामऊ बाजार में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार यादव के आवास पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रामसागर सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सुनील सिंह रहे। अध्यक्षता डा. सत्येन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान अभिषेक मौर्य के नेतृत्व में सपा एवं लोजपा को छोड़कर आये हुए लोगों ने पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में आनन्द यादव, जितेंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, अभिषेक मौर्य, सत्यम प्रजापति, गुरु प्रसाद गुप्त, वकील अहमद, सौरभ, रोहित आदि रहे। जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये तन-मन से लग जायें। बैठक में जिला महासचिव प्रदीप तिवारी, जिला सचिव विनय कुमार यादव, मो. यासीन, सुमित कुमार, मीडिया प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाजीत यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निसार अहमद ने किया।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3txWuAp
0 Comments