नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। जनपद के रीठी ककोहिया गांव निवासी आकाश सिंह का आईएएस में चयन होने पर मंगलवार को क्षेत्र के समोधपुर कालेज परिसर में भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि श्री सिंह देश की सर्वश्रेष्ठ यूपीएससी परीक्षा में 128 वीं रैंक पाकर आईएएस पद के लिए चयनित किए गए। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को क्षेत्र के श्रीगांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के संकुल प्रबन्धक ह्मदय प्रसाद सिंह रानू ने कहा कि जीतने वाले हर काम को एक अलग तरीके से करते है। श्री सिंह अपने माता माधुरी सिंह व पिता अरविन्द सिंह के साथ लखनऊ के रहकर तैयारी कर रहे थे। वे आईआई टी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद यह सफलता दूसरे प्रयास मे हासिल किये। सफलता के लिए उन्होंने दृढ़ इच्छा शक्ति और अनवरत अध्ययन को मूलमन्त्र बताया। विद्यालय के प्रवक्ता विनय त्रिपाठी ने अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया। इस दौरान धर्मदेव शर्मा,अमृत भूषण,जयप्रकाश,मुन्ना मौर्य आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ASCATj
0 Comments