नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली के पुरानी बाजार मोहल्ले स्थित बाग हाशिम मौहल्ले में मंगलवार की सुबह एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थति में मौत से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। कोतवाल सतीश कुमार सिंह का कहना था कि बच्चे के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था और वह सांस की तकलीफ से पीडि़त था जिसकेचलते उसकी मौत हुई हो। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित बाग हाशिम मोहल्ले में जाबिर हुसैन पुत्र सोनू के साल के बच्चे की मौत की खबर सुबह लोगों को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची और जाबिर को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पूछताछ में उसने बताया कि बच्चा सांस का मरीज था जिसका इलाज चल रहा था। सुबह जब वोह उठा तो बच्चा मृत पड़ा था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oaB2Rk
Tags
recent