जयप्रकाश तिवारी
छत्तीसगढ़। स्त्री स्वयं में एक शक्ति है जिसे केवल सही मार्गदर्शन व सहयोग की आवश्यकता होती है उनके अंदर का हुनर उनके जीवन का संघर्ष उन्हें ही उनके जीवन की राह पर आगे बढ़ता है इसी उधेश्य को ध्यान में रखते हुए भारती महिला शक्ति फाउंडेशन लगातार महिलाओं के उथान व उनके रोजगार के लिए कार्य कर रही है ये फाउंडेशन लगातार हर राज्यो में महिलाओं का समूह बना कर उन्हें रोजगार मुहैया करा रही है उनकी सुरक्षा व स्वस्थ्य के लिए लगातार कार्य रही है इसी कड़ी में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर दुनिया प्रथम गुरु के रूप में स्त्री को मानते हुए भारती शक्ति फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े जिला कोंडागांव के ब्लाक फरसगांव के लँजोड़ा आंगनबाड़ी भवन प्रांगण में बेठक किया गया जिसमें ब्लाक के 4 स्व सहायता समूह को भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुये सभी समहू को काम सौपा गया व पूरी जानकारी जमा कराई गई जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी सागर देवनाथ जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार बघेल फरसगांव ब्लाक प्रभारी करूणा ऊके व महिलाओं का चार समूह उपस्थित हुवा साथ ही उन्होंने आने वाले बड़े बजट पर महिला कार्य को और अधिक बढ़ाने की बात रखी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zQjay8
0 Comments