नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लाक में सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवनों का निर्माण व विद्यालयों के कायाकल्प का काम ठप पड़ गया है। इसकी वजह ई पेमेंट का न होना बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है। बिल्डिंग मैटेरियल वालों का भी भुगतान नहीं हो रहा है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान बेहद परेशान हो गये हैं। मजदूर काम करने को तैयार नहीं हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक पुरानी मजदूरी नहीं मिल जायेगी तब तक आगे काम नहीं होगा। ग्राम प्रधानों का यह भी कहना है कि एक तरफ अधिकारी जल्दी काम पूरा कराने का दबाव बना रहे हैं तो दूसरी तरफ भुगतान की समस्या से प्रधान जूझ रहा है। प्रधानों ने डोंगल सिस्टम की खराबी को अविलंब दूर करने की मांग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39wCR2u
Tags
recent