नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर पत्रकार संघ की केराकत इकाई का हुआ गठन
केराकत, जौनपुर। शिवमूरत फार्मेसी कॉलेज परिसर में रविवार को पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में पत्रकार संघ केराकत इकाई के पदाधिकारियों का गठन हुआ। जिसमें अमित सिंह को अध्यक्ष एवं केतन विश्वकर्मा को पुनः महामंत्री चुना गया। केराकत इकाई के संरक्षक मंडल के नेतृत्व में हुए इस चुनाव में संघ की कार्यकारिणी के समस्त पदों पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान, स्वाभिमान व हितों की लड़ाई लड़ने से जौनपुर पत्रकार संघ कभी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और सभी को पत्रकारिता करते हुए यह ध्यान रखना होगा कि आपकी छवि पर आंच ना आए। जिला महामंत्री मधुकर तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होना जरूरी है। उन्होंने पत्रकारों से सभी भेदभाव भूलकर एक रहने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केराकत पत्रकार संघ अध्यक्ष अमित सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन संजय दूबे ने किया। इस अवसर पर मो. आरिफ अंसारी, नारायण सेठ राही, दिलीप विश्वकर्मा, रामजनम पटेल, विनय सिंह, लल्लू सिंह, राजेश मिश्रा, प्रदीप सिंह, अतुल राय, पंकज भूषण, मनोज सिंह, रत्नेश तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, अरविन्द सेठ, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C34tIx
0 Comments