नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत निवासी अच्छेलाल गौतम का कच्चा मकान भारी बारिश होने के कारण अचानक से गिर गया जिसके घर में से अच्छे लाल का परिवार घर से वंचित हो गया है वहीं पर उन्होंने ग्राम प्रधान को बुलाकर मौके का निरीक्षण करवाया साथ ही साथ लेखपाल को भी सूचना भेजने का प्रयास किया परंतु लेखपाल महोदय का फोन ही नहीं उठा रहा है दो-तीन दिनों से गलती से फोन उठाया भी तो अभी तक मौके का निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंच पाए जिसके कारण से अच्छेलाल गौतम घर से बेघर हुए पड़े हैं अभी तक नहीं तो ग्राम प्रधान द्वारा कोई सुविधा मुहैया कराई गई और ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया अच्छेलाल प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ibKmAv
0 Comments