नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज /खुटहन,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे गुरु वार को आयुष्मान भारत की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 9 लाभार्थियों को कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। गुरु वार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी रफीक फारु की की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया। गांव व नगर के कुल नौ लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। वितरण के दौरान डॉ फारूखी ने सभी लाभार्थियों को उक्त योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच लाख रूपए तक का इलाज लाभार्थी करा सकते हैं। खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्यारह लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। प्रभारी अधीक्षक डाक्टर विवेकानन्द कुशवाहा ने कार्ड बितरित करते हुए कहा कि यह गरीबो के लिए वरदान से कम नहीं है। सरकार द्वारा प्रदत्त कार्ड से पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा सकता है। इस मौके पर डाक्टर ओम प्रकाश गौतम, बीसीपीएम प्रदीप कुमार, अशोक कुमार मिश्रा फार्माशिष्ट, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EL57MZ
Tags
recent