नया सबेरा नेटवर्क
24 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 अक्टूबर को विश्वविद्यालय में होगा प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों के एकजुट होने पर ही सरकार गंभीर होगी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की आनॅलाइन बैठक बुधवार को कई मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक में शिक्षकों की 24 सूत्रीय बहु प्रतीक्षित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कुलपति को दिया जायेगा। इन मांगो को लेकर विश्वविद्यालय परिसर मेंं 5 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने कहा कि इन मांगों से संबंधित राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा अगर इन मांगों को समय से पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक 5 अक्टूबर को एक जुट होकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी सामूहिक ताकत का एहसास करायेगें। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हड़बड़ी में लागू करना और अविवेकपूर्ण ढंग से अव्यवहारिक शैक्षणिक कैलेंडर को लागू करना सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है जिससे छात्र हित और शिक्षक हित दोनो प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने अपनी जिला इकाईयों और महाविद्यालय इकाईयों के माध्यम से शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षक इस धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। जब अपनी ताकत का एहसास करायेगें तभी सरकार उनकी मांगों को पूरा करने पर गंभीरता से विचार करेगी। महामंत्री राहुल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन, प्रो. पदनाम, 65 अधिवर्षता आयु, फीडर कैडर का लाभ, शेष मानदेय शिक्ष्कों का आमेलन, शिक्षकों की प्रोन्नति और अनविार्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन होगा। शिक्षक विरोधी सरकार को हमारी जायज मांगों को पूरा करना ही होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रामजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक समुदाय न केवल सचेत है अपितु आगामी धरने में अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए तैयार है।बैठक में मलिकपुरा पीजी कॉलेज गाजीपुर में बी एड परीक्षा के दौरान वहाँ के प्राचार्य द्वारा एक शिक्षक के साथ अनावश्यक दुर्व्यवहार की घटना पर प्राचार्य के विरूद्ध, महामंत्री डॉ राहुल सिंह द्वारा प्रस्तुत निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और सभी ने एकमत से आरोपी प्राचार्य के विरु द्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों के पास प्रतिवेदन भेजकर व्यापक संघर्ष का संकल्प लिया साथ ही उनके लिखित माफीनामा की मांग की जिससे शिक्षक के मान सम्मान की गरिमा को कायम रखा जा सके। संयुक्त मंत्री डा. दिनेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.रामजीत सिंह, संयुक्त मंत्री पंकज सिंह, मनोज सिंह, सिधारी यादव, आसिफ कमाल, डा.नीरज कुमार सिह आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। संचालन सयुंक्त मंत्री पंकज सिंह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mcCMae
0 Comments