नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण एफ- उत्तर विभाग अंतर्गत- कोरबा मिठागर मनपा शाला संकुल में प्रभाग क्र-181 स्थानिक नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली की उपस्थिति तथा प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे- पाटिल की अध्यक्षता में कोरोना काल के डेढ़ वर्ष बाद प्रत्यक्ष रूप से मनपा शिक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध विद्यार्थी व शालोपयोगी साहित्य का मनपा माध्यमिक शाला नवनियुक्त अधीक्षक मुख्तार झेड शाह , विभाग निरीक्षक- जगदीश एन गायकवाड, प्रीती पाटिल, इरफान शाह तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली के कुशल मार्गदर्शन में कोरबा मिठागर मनपा- मराठी शाला, हिंदी शाला क्र-1/2, उर्दू शाला तथा इसी कोरबा मराठी शाला में कार्यान्वित शिंदेवाड़ी मनपा माध्यमिक शाला के प्रतिनिधि स्वरुप कुछ विद्यार्थियों में वितरण किया गया। इस अवसर पर साहित्य प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों तथा उनके पालकों में शिक्षा के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया। विद्यार्थी उपयोगी साहित्य वितरण के अवसर पर मनपा माध्यमिक शाला अधीक्षक मुख्तार शाह, प्रशासकीय अधिकारी किसन तावडे - पाटिल, सहित उपस्थित सभी अधिकारियों तथा शाला संकुल में पदोन्नत सभी नवनियुक्त मुख्यध्यापकों को पुष्प गुच्छ व शाल प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा उनके पालकों को भी लाल गुलाब प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन- नियोजन -एस एम सी सहित शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापकों के सौजन्य से इमारत प्रमुख मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर के मार्गदर्शन/ नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की गतिशीलता में एफ- उत्तर विभाग तथा शाला इमारत के मुख्याध्यापक/शिक्षक- भगवान भुसारा, श्रीमती लीलावती सिंह ,विनोद कुमार मिश्रा, किशोर जाधव, कुतुबद्दीन शेख,प्रितपाल कौर अरोरा, देवेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार पाल, आनंद सिंह, विशाल चाफेकर, सोपान,सोएब शेख, गजानन जाधव , राजू आड़े ,राजन राठोड , लहू गिरमकर, जाकिर शेख, अकीला शेख , मीना धोंगडे सहित शाला संकुल के सभी शिक्षकों तथा चतुर्थ श्रेणी सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्य क्रम का सुनियोजित संचालन शिक्षक हवलदार सिंह ने संपन्न किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38FYAo1
0 Comments