नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ - उत्तर विभाग अंतर्गत कोरबा मिठागर मनपा हिंदी शाला क्र-1 में विभागीय उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग निरीक्षक जगदीश एन. गायकवाड ने किया। ऑनलाइन दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदन के पश्चात कार्यक्रम की प्रस्ताविकी- शिक्षक उमाशंकर यादव ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली तथा महापौर पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षक तथा कुशल पत्रकार शिवपूजन पांडेय , सेवा निवृत्त वरिष्ठ शिक्षक/ समाजसेवी- जगदीश दुबे तथा महाबल वर्मा ने विश्व में चौथे क्रमांक तथा भारत देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार तथा कार्यालय व जन- जन में सर्वाधिक लोकप्रिय भाषा के रूप में स्वीकार करते हुए इसके महत्व तथा प्रयोग पर अपने प्रभावपूर्ण मंतव्य प्रस्तुत किए। एफ उत्तर विभाग तथा शाला के अधिकांश विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने वक्तृत्व, गीत, काव्यपाठ, एकांकी, संवाद, आत्मकथा, हिंदी कथा गोष्ट, दोहे , चौपाइयाँ प्रस्तुत कर हिंदी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अभूतपूर्व भूमिका का निर्वहन किया। शिक्षक के रूप में राम खेलावन वर्मा, लल्लन यादव, आनंद सिंह, सत्यदेव यादव, उग्रसेन सिंह, नवीन कारेमोरे सहित शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिंदी दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम के आयोजन, नियोजन/संयोजन तथा क्रियान्वयन में मुख्य शिक्षिका।लीलावती सिंह , प्रितपाल कौर अरोरा सहित शालेय सभी शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सहभागी सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा आमंत्रित अतिथियों को ऑनलाइन लाल गुलाब, तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हवलदार सिंह ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AfaOQM
0 Comments