नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। पालघर जिला स्थित तलासरी के गांव वड़वली नेशनल हाइवे क्रमांक-8 के समीप' अल-कैन फैक्टरी' के प्रांगण में सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ' नोबल फॉउंडेशन ' के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष विजय कृष्णदास पारीख ने कान, नाक, गला ( ईएनटी ) से संबंधित सरकारी-नियमों को ध्यान में रखकर, शोसल-डिसटनसिंग के तहत दो दिवसीय निःशुल्क जाँच का आयोजन किया है। ज्ञात हो कि, उक्त ' निःशुल्क चिकित्सा शिबिर ' दिनांक 12 सितंबर एवं 26 सितंबर को क्रमशः होगी। भायंदर के आर.एस. अस्पताल के संचालक सेवाभावी डॉ. नरेंद्र शर्मा ( सर्जन ) के नेतृत्व में इस निःशुल्क जांच चिकित्सा शिबीर में ' ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ' भाग लेगी। इससे पहले भायंदर (पूर्व ) व भायंदर ( पश्चिम ) में ' नोबल फॉउंडेशन ' द्वारा निःशुल्क एवं रियायत दर में दवाखाना चल रहा है। चिकित्सा-व्यवस्था का कार्यभार अविनाश करवट, नानेश शानवार, रूपेश पालमकर बखूबी निभा रहे हैं। ऐसी जानकारी प्रतिष्ठित ' अल कैन इंटरनेशनल कंपनी ' के प्रोपराइटर व ' नोबल फॉउंडेशन ' के संस्थापक अध्यक्ष विजय कृष्णदास पारीख ने दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nlLwwH
0 Comments