नया सबेरा नेटवर्क
ठाणे। ठाणे जिले की अग्रवाल समाज की सबसे पुरानी संस्था 'अग्रवाल समाज ठाणे' के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। समाज का पुराना सपना था कि ठाणे पश्चिम में किसी चौक का नाम उनके कुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन के नाम पर हो।हमारा वह सपना ठाणे महानगर पालिका, नगरसेवक मुकेश मोकाशी और राकेश मोदी के सहयोग से पूरा हो रहा है।" ये विचार 'अग्रवाल समाज ठाणे' के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने व्यक्त किए। वह 'महाराज अग्रसेन चौक' के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। अब हीरानंदानी मेडोज चौक को ' महाराज अग्रसेन चौक' के नाम से जाना जाएगा । भूमि पूजन के अवसर पर संस्था के मंत्री श्याम अग्रवाल, राधारमण अग्रवाल, राकेश मोदी,लखपत राज पित्ती, समाजसेवी भूपेंद्र गुप्ता,विशाल अग्रवाल,अशोक मंगला, चतुर्भुज अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, नीतेश बंसल, राकेश गोयल, सुरेश पहाड़िया, अनिल गोयल, मनीष अग्रवाल,मनोज अग्रवाल उपस्थित थे।कोरोना के नियमों का पालन करते हुए समाज के अधिकांश लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tRDGfC
0 Comments