नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता पर हुए हमले के विरोध में सर्व वैश्य समाज ने प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस से कार्रवाई की मांग किया है। जिला प्रभारी नन्हकऊ गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं होता। लेकिन कांग्रेस सांसद एवं विधायक द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के विरु द्ध हिंसा का सहारा लेना गलत है। जिस प्रकार कांग्रेस सांसद के इशारे पर भाजपा सांसद पर हमला किया गया यह एक राजनीतिक प्रतिशोध की भावना थी। दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जानी चाहिए। यदि कांग्रेस पार्टी दोषियों के विरु द्ध कार्रवाई नहीं करती तो फिर वैश्य समाज कांग्रेस का बहिष्कार करेगा। इस दौरान छोटे लाल जायसवाल,बबलू सोनी,पवन सेठ,सुनील गुप्ता,ओम प्रकाश सेठ,सत्यनारायण गुप्ता, बबलू निगम,मुकुंद लाल जायसवाल,सोनू गुप्ता, गोकुल गुप्ता,मनीष जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oaDDKS
0 Comments