नया सबेरा नेटवर्क
बुद्ध की जन्म स्थली से रवाना रथ की अगुवाई करेगें पूर्व सांसद
जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की एक बैठक टीवी हॉस्पिटल रोड स्थित कार्यालय पर संरक्षक छोटेलाल पटेल पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासभा के तत्वाधान में बीते 25 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गए रथ की अगुवाई प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के द्वारा किया जा रहा है, जो सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर, देवरिया ,बलिया, चंदौली ,सोनभद्र, वाराणसी ,होते हुए एक अक्टूबर को वाराणसी जौनपुर की सीमा में प्रात: 10 बजे प्रवेश करेगा। रथ के स्वागत सम्मान हेतु रणनीति बनाई गई जिसमें जिले के पदाधिकारियों, विकासखंड के पदाधिकारी, समाजसेवी व अन्य लोगों को जगह-जगह पर स्वागत सम्मान करने हेतु दायित्व दिया गया। रथयात्रा के प्रभारी मान सिंह पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यात्रा सिहोरी बीर, लगधरपुर, जयसिंहपुर,शेखूपुर,महगूपुर, गोपालापुर ,जमालपुर ,मडि़याहूं, मेजा, जंगी रोड, मिर्जापुर नहर, श्रीनेतगंज ,कुंवरपुर, उचेहरा, मुंगर्डीह सुजानगंज तिराह,चका,जयापालपुर मलाथा,मधुपुर होते हुए रात्रि विश्राम नगौली सुजानगंज स्थित पूर्व प्रधान श्री कल्लू राम पटेल के यहां करेगी। दूसरे दिन प्रात: 8 बजे हरिपुर, लोहिंदा, महाराजगंज ब्लॉक ,खुटहन ,तिसाउ ली, सराय मेहंदी, शाहगंज होते हुए आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा। रथ यात्रा का समापन 13 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई पार्क में होगा। रथ यात्रा का उद्देश किसी भी पार्टी का समर्थन करना न होकर सामाजिक एकीकरण, जातिगत जनगणना ,भारत रत्न लौह पुरु ष सरदार पटेल का संग्रहालय दिल्ली में बनवाना आदि मुद्दे हैं। इस मौके पर छोटेलाल पटेल, जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, शालिग्राम ,गंगा प्रसाद, अजय कुमार ,विकास कुमार, राज कुमार गुलाबचंद महेश कुमार विनय कुमार,मनीष कुमार, अरविंद कुमार,साहब लाल ,देव आनंद ,आदि उपस्थित रहे। संचालन शेष नारायण पटेल ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39UpXLI
0 Comments