नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। समाजसेवा के प्रति समर्पित रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न इलाइट का वार्षिक लेखा-जोखा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बता दें कि 3 सितंबर दिन शुक्रवार 2021 की शाम गोरेगाँव पश्चिम में होटल रेडिसन के मैग्नोलिया हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान के साथ हुई। क्लब के रोटेरियन व क्लब के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर राजेन्द्र अग्रवाल नें क्लब के वार्षिक लेखा-जोखा का निरीक्षण किया और अपने अनुभव को भी साझा किया। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र गोयल की उन्होनें प्रशंसा की और उनके कार्यों की तारीफ़ भी की। क्लब सिकरेट्री विशाल जसोपोरिया, ट्रेजरी संजीव श्रॉफ, कमन्यूटी हेड अनिल कैंया, फंड रेजिग अधिकारी विकास अग्रवाल आदि की उपस्थिति में कई नए रोटेरियन को भी क्लब में सम्लित किया गया। ज्ञातव्य हो की हर साल क्लब सदस्यों अर्थात रोटेरियन व पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे खान-पान के साथ मधुर संगीत आदि की भी व्यवस्था की जाती है। पिछले कई वर्षों से यह क्लब गरीबों मजलूमों व समाज के हर तपके के लोगों की मदद में सदैव खड़ा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Yr0s26
0 Comments