Adsense

लोगों की जान बचाने की मुहिम में जुटी महिला ने खुद दे दी जान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराये के कमरे में फाँसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी और नर्स का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बलिया जिले के थाना रसड़ा क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी अनिता यादव 28 वर्ष की एक वर्ष पूर्व मछलीशहर सीएचसी में संविदा पर नर्स के पद पर तैनाती हुई थी। मृतक नर्स सीएचसी में टीकाकरण का कार्य करती थी। वह सीएचसी के बगल चूँगी चौराहे पर एक मकान में अपनी माँ के साथ किराये के कमरे में रहती थी। माता तीन माह पूर्व घर चली गई थी। अनिता भी शनिवार को घर चली गई थी। रविवार देर सायं अपने घर बलिया से वापस आयी थी। अपने कमरे में चली गई। आधी रात को कमरे की लाइट जलता देख मकान मालिक ने अनीता के कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो वह रस्सी के सहारे पंखे पर फांसी पर झूल रही थी। देर रात घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज सकलदीप सिंह ने अनिता के शव को नीचे उतरवाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। सुबह कोतवाली पहुँची मृतका की माँ जमलावती ने उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं होने की बात बताई। पुलिस ने मृतका के कमरे की पूरी तलाशी ली कोई सोसाइड नोट भी नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि मृतक नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

*रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूँ वाले) की पहली वर्षगांठ पर 24-25 August 2021 को Special Offer # 100% Hallmark Jewellery # 0% कटौती पुराने गहनों पर #हीरे के गहनों पर 0% मेकिंग चार्ज # प्रत्येक 9000 के चांदी के जेवर ख़रीदे और एक सोने का सिक्का मुफ्त पायें # जितना सोना उससे दोगुना चांदी ऑफर # सम्पर्क करें - राहुल सेठ | मो. 9721153037, विनोद सेठ मो. 9918100728 # के.सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर- 222002*
Advt

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 : SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad

*Ad : Admission Open - SESSION 2021-2022 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h9VSvH

Post a Comment

0 Comments