नया सबेरा नेटवर्क
तरती ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर लगा नि:शुल्क शिविर
जांच कर नि:शुल्क दवा का हुआ वितरण
जौनपुर। एसआरएस हॉस्पिटल एवं ट्राम सेंटर के संचालक आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अभय प्रताप सिंह ने रामनगर गोसार्इंपुर के तरती ग्रामपंचायत के प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों गरीबों की नि:शुल्क जांच की और दवार्इंया वितरित किया। इस मौके पर डा. अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगाकर जांच और इलाज करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से गरीब तबके के लोगांे का समुचित इलाज हो सके। श्री सिंह ने कहा कि आर्थिक स्थिति ऐसी होती है कि कभी कभी लोग चाह कर के भी अच्छे डाक्टरों तक नहीं पहुंच पाते हैं जिससे इलाज के अभाव में उनकी बीमारी और गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर अन्य ब्लॉकों में भी लगाने का मकसद है। जिससे लोगों क ो अच्छा इलाज और अच्छी सलाह मिल सके। इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के प्रधान अजय कुमार सिंह, अखिल क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अस्पताल के प्रबंधक राज बहादुर सिंह, दीपक सिंह, सत्यम सिंह, मंजू सिंह सहित अन्य कर्मचारी लगे रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39eHBcW
0 Comments