नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। औड़हिार जौनपुर रेल प्रखंड पर डोभी रेलवे क्रोसिंग पर ट्रैक मरम्मत के दौरान भोर से सुबह तक लंबा जाम लग गया। क्र ासिंग के दोनों तरफ लगभग दो किमी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे लोगों को आवागमन में घोर असुविधा का सामना करना पड़ा। औडि़हार जौनपुर रेल प्रखंड के डोभी रेलवे क्रासिंग पर आई तकनीकी खराबी की वजह से रात में ट्रैक मरम्मत होना था जिसके लिए रु ट डायवर्जन किया गया था। रात में कार्य प्रारंभ हुआ। भोर में लापरवाही के कारण डायवर्जन को अनसुना कर वाहन क्रासिंग पर पहंुचने लगे। घंटों मशक्कत के बाद जाम समाप्त हो सका।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XEjRwM
0 Comments