थानाध्यक्ष महराजगंज के सामने बेकार है न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
स्वयं की मौजूदगी में विवादित जमीन पर पुनः करवा दिये निर्माण
पूछे जाने पर राजस्व टीम की मौजूदगी बताये, मगर लोग गलत बता रहे
जौनपुर। प्रदेश में सरकार चाहे जिसकी हो, सभी के मुख्यमंत्रियों का कहना होता है कि निरीह व्यक्ति की मदद हर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी करें जिसको दोहराते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने मातहतों को सख्त निर्देश देते हैं कि थाना या तहसील पर आने वाले पीड़ितों की पूरी मदद की जाय लेकिन ऐसा कहीं होता दिखायी नहीं पड़ता है। इसी तरह का एक मामला जनपद के महराजगंज थाने का है जहां के चर्चित थानेदार संतोष राय की जबर्दस्त मनमानी चल रही है। पीड़ित कन्हैया लाल बिन्द के अनुसार उनके पट्टीदार से एक जमीन को लेकर मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी जानकारी थाना पुलिस को पूरी तरह से है। इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष संतोष राय ने बीते गुरूवार को अपना व्यक्तिगत रूचि लेकर विवादित जमीन पर कब्जा करवा दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित को वहां से घसीटते हुये थाने ले गये जहां गाली एवं पिटाई से खूब स्वागत भी किये। हद तो तब हो गयी जब जिलाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से शिकायत की गयी तो उन्होंने उपजिलाधिकारी से मिलने को कहा। वहीं पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नम्बर पर मौके की वीडियो भेजते हुये थानेदार की कारस्तानी बतायी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष राय का कहना है कि राजस्व टीम की मौजूदगी में उन्होंने गिरे दीवार को पुनः बनवा दिया है जबकि राजस्व टीम का कहना है कि वह निर्माण के दौरान मौके पर नहीं थे लेकिन सूचना देने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो तब तक निर्माण हो चुका था। फिलहाल थानेदार का कहना है कि दो पक्षों को थाने पर लाया गया जिनका शान्ति भंग में चालान कर दिया जायेगा लेकिन गुरूवार के बजाय थानेदार ने शुक्रवार को चालान न्यायालय भेजा। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सहित सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुये थानेदार संतोष राय की कारस्तानी व मनमानी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob.: 9161994733, 9936613565*


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jIy3wK
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534