नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली । हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की स्वदशी कोविड वैक्सीन कोवैक्सिन को इसी सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। केंद्र सरकार ने जुलाई में संसद को सूचित किया था कि उसने आपातकालीन उपयोग सूची (इयूएल) के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। डब्ल्यूएचओ आमतौर पर आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) पर निर्णय दस्तावेज जमा करने के बाद छह सप्ताह तक का समय लेता है। ज्ञात हो कि पहले जून में डब्ल्यूएचओ ने भारत बायोटेक की ईओआई यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट को स्वीकार किया था।
इससे पहले टीके के लिए डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक, मारियांगेला सिमाओ ने कहा था कि भारत बायोटेक वैक्सीन का संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी का आकलन 'काफी बेहतर' था। अधिकारियों को सितंबर के मध्य तक मंजूरी मिलने की उम्मीद थी।
इससे पहले टीके के लिए डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक, मारियांगेला सिमाओ ने कहा था कि भारत की बायोटेक वैक्सीन कोवैक्सिन का संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी का आकलन 'काफी बेहतर' था। अधिकारियों को सितंबर के मध्य तक मंजूरी मिलने की उम्मीद थी।
दरअसल, डब्ल्यूएचओ की ओर से मंजूरी में देरी होने से भारत बायोटेक को कुछ देशों में कोवैक्सिन को मंजूरी मिलने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ की ओर से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद कोवैक्सिन को दुनियाभर में मान्यता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z6uhln
0 Comments