नया सबेरा नेटवर्क
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह एवं बृजेश सिंह के सौजन्य से
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह एवं बृजेश सिंह "प्रिंसू" एम एल सी के सौजन्य से
सहारा हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा आझू रॉय इंटर कॉलेज, शेरवा, सिकरारा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं परामर्श तथा जांच शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में सहारा हॉस्पिटल के हृदयरोग, हड्डी रोग, पेट के रोग, कैंसर विशेषज्ञ और फिजिशियन के द्वारा इन रोगों से ग्रस्त रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा। इस शिविर में बीपी, शुगर, ई.सी.जी., बी.ऍम.डी., लिपिड प्रोफाइल इत्यादि की निःशुल्क जांच भी की जायेगी। इस शिविर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बेहतरीन हॉस्पिटल में से एक लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल द्वारा जनपद के लोगों को, निःशुल्क सुविधा के साथ साथ सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ परामर्श का भी मौका मिलेगा। लोगों से यह आग्रह किया जाता है की अधिक से अधिक संख्यां में आकर इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठायें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ndD40Y
0 Comments