नया सबेरा नेटवर्क
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Violence) के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पुलिस को रिमांड की इजाजत दे दी।
अभियोजन पक्ष अधिवक्ता एसपी यादव ने बताया कि एसआईटी ने 14 दिन की रिमांड की अर्जी दी थी, जिसमें से 3 दिन की पुलिस रिमांड की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति शर्तों के साथ है, जिसमें 12 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से 15 अक्टूबर तड़के 3:00 बजे तक रिमांड की अवधि रहेगी। साथ ही आशीष मिश्रा का मेडिकल कराया जाएगा और पूछताछ के दौरान उनके अधिवक्ता भी मौजूद रह सकेंगे।
लखीमपुर खीरी कांड में शनिवार देर रात आशीष मिश्रा को 12 घंटे तक चली एसआईटी टीम की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया और वहां से उन्हें जेल भेजा गया। अगले दिन रविवार होने के चलते कोर्ट बंद रहा।
पुलिस ने बताया कि आशीष ने सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया और सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बता रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी के आशीष से 12 घंटे लंबी पूछताछ के दौरान करीब 32 सवाल पूछे गए, लेकिन हर सवाल का उनके पास एक ही जवाब था कि मैं उस जगह पर मौजूद नहीं था, जहां घटना हुई थी। आशीष की पुलिस रिमांड के लिए अर्जी दी गई थी। रिमांड को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mFnQBD
Tags
recent