नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के डालूपुर गांव मे शनिवार को ऐतिहासिक मेला का आयोजन हुआ। यह ऐतिहासिक मेला विगत 35 वर्षों से लगातार होता चला रहा है। इस बार ग्राम प्रधान मनोज वि·ाकर्मा व ग्रामीणों के सहयोग से 51 फुट का रावण का पुतला बनाया गया जो जिले में दूसरे नंबर पर रहा। ग्राम प्रधान मनोज वि·ाकर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया गया। ब्लॉक व जिले के कोने कोने से लोग रावण का पुतला देखने व मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। पूरे जिले मे 51फूट रावण के पुतले की चर्चाएं हो रही है। इसमें कुछ बच्चे अपनी कलाओं का प्रदशर््ान भी किए। राम का किरदार निभा रहे सत्यम गौंड़ लक्ष्मण अंकुर सिंह व रावण मोतीलाल ने बहुत ही अच्छे ढंग अपना किरदार निभाया। मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज वि·ाकर्मा, सौरभ सिंह, रणविजय सिंह, पवन वि·ाकर्मा आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ptH3ZQ
0 Comments