नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। भायंदर की सामाजिक संस्था ' नोबल फाउंडेशन ' और ' वनवासी विकास प्रकल्प, तलासरी ' के संयुक्त तत्वावधान में अंबेसरी जैन मंदिर मातरपाड़ा में कान, गले के विकार, अस्थि विकार, बाल रोग, नेत्र विकार के रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ' निःशुल्क चिकित्सा शिबिर ' का आयोजन भायंदर के कर्मठ समाजसेवी व उद्योगपति ' अल-कैन एक्सपोर्ट ' के मालिक विजयभाई पारीख ने किया था।
बता दें कि, इस ' निःशुल्क चिकित्सा शिबिर 'में डॉ. नरेंद्र शर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. मानेकचंद सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ. अशोक मुंद्रा जनरल फिजिशियन, डॉ. समकित गुगलिया नेत्र-विशेषज्ञ , हिमांशु भट्ट, जयंतीभाई इत्यादि डॉक्टरों के टीम ने इस डॉक्टर चिकित्सा शिबिर में भाग लिया। सैकड़ों नागरिकों ने इस चिकित्सा शिबिर में भाग लेकर संबंधित बीमारी का जांच करवाया।
गौरतलब है कि, सर्वप्रथम रतिलाल जैन, जैन मंदिर के प्रबंधक, अंबेसरी गांव के सरपंच छोटू हदल , सुनील दादा बुजद, कमलेश शनवर, हरेश्वर दादा वनगा, माध्यमिक विद्यालय तलासरी के दीपक पाटिल सर , हितेशराम ने ' भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मान्यवरों का सत्कार भी किया गया।अल-कैन एक्सपोर्ट ' के मालिक एवं ', नोबल फॉउंडेशन ' के चैयरमैन विजयभाई पारीख का अभिनंदन किया गया। ततपश्चात मरीजों की जांच शुरू हुई। करीब १८८ मरीजों की जाँच की गयी । मरीजों को चश्मा दिया गया और दवा का वितरण किया गया। जिन मरीजों को सर्जरी की जरूरत है , उनकी सर्जरी भायंदरमें होगी । शिबीर के आयोजन के लिए परियोजना कार्यकर्ताओं और ' अल- कॅन कंपनी ' वडवली ने कड़ी मेहनत की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CiXV9h
Tags
recent