नया सबेरा नेटवर्क
प्रेरक विद्यालय बनाने की शिक्षकों में लगी है होड़:अमित
जलालपुर,जौनपुर। बयालसी इंटर कालेज के स्व. मथुरा सिंह सभागार में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस संगोष्ठी में शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक डा.हरेंद्र सिंह ने कहा कि 2017 के पहले की तुलना में आज परिषदीय विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक परिवेश में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
इस बदलाव में सरकार व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समवेत भूमिका रही है। एक तरफ जहाँ सरकार ने विद्यालय को कायाकल्प के अठ्ठारह मानकों के तहत संतृप्त कर उसे भौतिक रूप से मजबूत किया तो दूसरी तरफ हमारे शिक्षकों ने अपनी मेहनत से न सिर्फ बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित किया है बल्कि नामांकन को भी बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष/प्रांतीय अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आज हमारे शिक्षकों में अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की होड़ लगी है। जो एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचायक है। यदि समय रहते हमारे शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हो जाए तो फिर उनका भागदौड़ से समय बचेगा जो विद्यालय व बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि कि हमें जलालपुर के अपने शिक्षकों की कार्यक्षमता व उनकी कार्यकुशलता पर पूर्ण वि·ाास है। जल्द ही जलालपुर जनपद का प्रेरक ब्लॉक बनेगा।
आयोजक जनपदीय संगठन मंत्री डॉ शैलेश सिंह ने अतिथियों व शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व डा. हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया और ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन आशीष ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत प्रतिनिधि आमोद सिंह रिंकू, जिला संगठन मंत्री अ·ानी कुमार सिंह, संतोष सिंह बघेल, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mgvpQ1
0 Comments