नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत उकनी गाँव में स्थित श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड का निरीक्षण करने उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक अतर सिंह ने श्री शक्ति कुंड का निरीक्षण कर विसर्जन के लिए की गयी तैयारियो का जायजा लिया। उकनी गाँव में क्षेत्र के श्रीदुर्गा पंडालों में स्थापित श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक गड्ढे का निर्माण कराया गया है। जिसमें पानी की व्यवस्था भी है। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सावधानी बरतने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए साथ ही एक्सईएन लोकनिर्माण विभाग से फोन कर रायपुर के निर्माणाधीन पुल के डायवर्जन की मरम्मत करने एवं रायपुर से उकनी गाँव मे जाने वाली सड़क की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीनाक्षी चतुर्वेदी को फोन कर विसर्जन स्थल पर पेयजल के लिए पानी का टैंकर, मोबाइल टॉयलेट सहित दस सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्किंग व्यवस्था चुस्त दुरु स्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जाम की समस्या न आने पाए और रु ट वनवे किया जाय जिससे जाम की समस्या उतपन्न न हो। इस अवसर पर श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री देरपक शुक्ल, राजेश गुप्त, इन्द्र मणि चौरसिया, सतहरिया चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YOOZJQ
0 Comments