नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । पत्रकारिता मिशन संस्था कांदिवली , मुंबई । महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयन्ती के अवसर पर पत्रकारिता मिशन संस्था द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली ( पूर्व ) में परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
गत शनिवार 2 अक्टूबर को पत्रकारिता मिशन संस्था द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली पूर्व मुम्बई में " गांधी की प्रासंगिकता " विषय पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन कर महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती एवं पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी 117वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एड• विनोद पाठक ने किया तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव मिथिलेश मिश्र द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को बखूबी रेखांकित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार युवा आलोचक दिलीप मंजू सिंह ने किया । काव्यपाठ - रामसिंह , जवाहर लाल निर्झर, प्राध्यापक जेपी सिंह, राकेशमणि तिवारी , रवि यादव, दिलीप मंजू सिंह, कल्पेश यादव , हरिश्चंद्र सिंह, हेमंत दुबे , एवं अजय शुक्ल बनारसी द्वारा किया गया । अंत में संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी द्वारा महात्मा गांधी की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए उनके साथ पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आये हुए कवियों तथा समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय दायित्व निर्वहन को लेकर सजग रहने का आवाहन किया गया ।
सम्मानित अतिथि के तौर पर पत्रकार दिनेश वर्मा , हरिकृष्ण सिंह, हरिशंकर पाठक , धानाजी सालुंखे , अखिलेश तिवारी तथा विकास पाण्डेय उपस्थित रहे । कार्यक्रम की व्यवस्था का उत्तरदायित्व संस्था के नव निर्वाचित सचिव विनय प्रकाश दुबे तथा कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने संभाला ।.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Fh8uvI
Tags
recent