नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय कस्बे में संचालित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गल्र्स सेंट्रल एकेडमी में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से एक बेहतर संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि एआरपी राज भारत मिश्रा ने कहा कि आज किशोर और युवा पीढ़ी जहां एक और पाश्चात्य सभ्यता से वशीभूत होकर मौज-मस्ती, नृत्य,टीवी,सिनेमा, संगीत, मोबाइल का शौक पाले हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं द्वारा समय का सदुपयोग करते हुए प्राकृतिक स्वरूप को रंगोली में समेटने का प्रयास करना सराहनीय है। छात्राओं ने टीम बनाकर कलाकृतियां बनाई, जिसमें तीन टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य अंतिमा सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर शालिनी सिंह, शैली त्रिपाठी, पूनम सिंह, पूजा मिश्रा, नीरज यादव, सूरज शर्मा, आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BfrAie
0 Comments