नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बराह कोटितीर्थ धाम परिसर में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत स्वीकृति पचास लाख रु पये से हो रहे सुंदरीकरण के निर्माण कार्य में मानक के विपरीत निर्माण कार्य होने की शिकायत पर पहुंचे विधायक दिनेश चौधरी ने प्रबुद्धजनों संग निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत जानी। विधायक ने पाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक टूरिज्म वाराणसी मंडल कीर्तिमान श्रीवास्तव व सीनियर परियोजना निदेशक विनय जैन से टेलीफोनिक वार्ता कर मानक के विपरीत हो रहे निर्माण कार्य की जांच करने के पश्चात ही भुगतान करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार ही निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाय ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने बराह कोटितीर्थ धाम परिसर में प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु बिजली खम्भों के साथ ही दस केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश विभाग को दिया।निरीक्षण के दौरान राधे मोहन सिंह, लाल प्रताप सिंह, जय प्रकाश पांडेय,रामे·ार सिंह, राम सहाय नाविक,पंकज मिश्रा, महेंद्र नाविक,गोलू मिश्रा,बालक दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DooqdE
Tags
recent