नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। श्रुति संवाद साहित्य अकादमी की ओर से प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाला राजीव सारस्वत व्यंग्य सम्मान वर्ष -2020 के लिए इस वर्ष व्यंग्यकार और पत्रकार डॉ.वागीश सारस्वत को देने की घोषणा की गयी है। 9 अक्टूबर शनिवार को सुबह महाराष्ट्र के राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी यह सम्मान प्रदान करेंगे। डॉ वागीश सारस्वत के व्यंग्य साहित्य में योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व उन्हें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संत नामदेव काव्य पुरस्कार और आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। एकलव्य का अंगूठा, तरकश के तीर, व्यंग्यऋषि शरद जोशी, चमचई की जय हो, व्यंग्य चालीसा, छप्पर में उड़से मोरपंख, 51 प्रतिनिधि व्यंग्य, चुनिंदा व्यंग्य तथा यदा-कदा आदि डॉ. वागीश की प्रमुख कृतियाँ हैं। वागीश के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रिया उपाध्याय के संपादन में ' वागीशोदय तथा अवनींद्र के संपादन में ' व्यंग्य सम्राट वागीश सारस्वत ' कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं।विदित हो कि मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार राजीव सारस्वत शहीद हो गए थे । एक कलमकार के बलिदान को अक्षुण्ण रखने के लिए उसी वर्ष से ‘शब्द युद्ध: आतंक के विरूद्ध’ नाम से एक आंदोलन सतत रूप से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अन्य कार्यक्रमों के साथ ही प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर देश के वरिष्ठ साहित्यकार को ‘राजीव सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है ।
संस्था द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान अब तक सर्वश्री पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर(नई दिल्ली), प्रो.सोम ठाकुर(आगरा), डॉ कुंअर बेचैन(गाजियाबाद), वेदव्रत बाजपेयी (लखनऊ),डॉ.रामजी तिवारी (सुल्तानपुर)जगदीश सोलंकी (कोटा), माणिक वर्मा (हरदा), माहेश्वर तिवारी (मुरादाबाद) , माया गोविंद (मुंबई), दुर्गादानसिंह गौड़ (कोटा), डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) को दिया जा चुका है।
श्रुति संवाद अकादमी के अध्यक्ष अरविंद राही के अनुसार इस वर्ष 2020 और 2021 के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। वर्ष 2020 के विश्वास पाटिल और डॉ. वागीश सारस्वत को तथा 2021 के लिए हस्तीमल हस्ती व संजीव निगम को सम्मानित किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lpeV84
0 Comments