नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदासीपुर में जगा ब्राह्म बाबा मन्दिर पर जाने वाले रास्ते को गत दिवस पहले स्थानीय गांव निवासी कथित भूमाफिया प्रमोद सिंह पुत्र राम दयाल सिंह द्वारा रात्रि में पक्का निर्माण करके कब्जा कर लिया गया। जिसकी लिखित शिकायत हल्का लेखपाल से की गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो लेखपाल ने दबंग अवैध कब्जा धारक को बचाते हुए फर्जी रिपोर्ट लगा दी। वहीं जब स्थानीय अधिकारियों द्वारा अवैध कब्ज हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीणों ने वाराणसी मंडल कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर सम्बंधित सम्पूर्ण घटना की जानकारी देते कहा कि स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा हुआ है। वहीं प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा की मंदिर के रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को हटाकर प्रकरण में संलिप्त स्थानीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vDoX8N
0 Comments