Adsense

"आँसू से मुस्कान लिखेंगे" का लोकार्पण संपन्न | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों में उ. प्र. स्थित आज़मगढ़ जनपद के कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया "लाल" के काव्य संग्रह "आँसू से मुस्कान लिखेंगे" का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। माँ शारदा की मोहक वंदना रोशनी गौंड़ ने की। तत्पश्चात स्वागत गीत प्रसिद्ध लोकगायक गंगा गुंजन ने किया। उसके तुरंत बाद आमन्त्रित अतिथियों द्वारा काव्य संग्रह "आँसू से मुस्कान लिखेंगे" का विमोचन किया गया।समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. रामअवध सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लोककवि एवं ग़ज़लकार भालचंद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त (जीएसटी) पंकज कुमार सिंह एवं विद्वान डॉ श्यामवृक्ष मौर्य उपस्थित रहे । पुस्तक लोकार्पण समारोह का संचालन साहित्यकार पवन तिवारी ने किया। इस अवसर पर पुस्तक के रचनाकार लालबहादुर चौरसिया ने 'गुरु माँ' एवं 'अपनी मा' का अंगवस्त्र और पुष्पमाल से सम्मानित किया। लेखकीय वक्तव्य में लालबहादुर चौरसिया "लाल" ने अपनी आरंभिक रचना धर्मिता का श्रेय अपने काव्य गुरु स्व. रंगनाथ रंग को दिया एवं डॉ. जीतेंद्र पांडेय जी को पुस्तक प्रकाशित करवाने हेतु आभार माना । इस अवसर मऊ,अम्बेडकर नगर व स्थानीय जनपद आजमगढ़ से आये अनेकों कवियो ने लालबहादुर चौरसिया लाल को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की जिसमें संपूर्णानंद द्विवेदी,बालेदीन बेसहारा, महेंद्र मृदुल,सोहनलाल गुप्त स्नेहिल, विजय प्रताप यादव,धनश्याम यादव, रामदरश पांडेय विश्वासी, युवा कवि सौरभ त्रिपाठी,बजरंग सहाय रवि, अंकुर सहाय,तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, शैलेंद्र मोहनराय अटपट,अजय कुमार पांडेय,श्रीमती सरोज यादव,रूद्रनाथ चौवे रूद्र,जयहिंद सिंह हिंद,रोहित राही, कथावाचक पं. शिवप्रसाद पांडेय,गजाधर नाथ मोदनवाल, गायक गंगा गुंजन, गायक वीरेंद्र भारती, गायिका रोशनी गौंड़,एवं गणमान्य कविगण व नागरिक उपस्थित थे। आयोजक धर्मकिशोर सिंह,लकी सोनी व विनोद मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम कराकर लोगों में साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की।यह खबर मुंबई के कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने दी।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aY7caV

Post a Comment

0 Comments