नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत मखदूमपुर ग्राम के कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार त्रिभुअन राम पुत्र गोरेलाल निवासी गरखड़ा चोलापुर रविवार को अपने मौसा के यहां मखदूमपुर ग्राम आया हुआ था। रात को संदिग्ध परिस्थिति में कब कहां चला गया किसी को कुछ खबर नहीं हुई।सोमवार को त्रिभुअन के घर के सामने कुआ में ग्रामीणों द्वारा शव देखा गया।जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को बिना परिजनों को सूचना दिए पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसपर परिजनों ने कोतवाली पहुंच जमकर बवाल काटा। परिजनों का कहना था कि बिना सूचना के पोस्टमार्टम को शव क्यों भेजा गया। बता दें कोतवाली पुलिस की इस तरह की लापरवाही यह पहली नही रही है। कोतवाली क्षेत्र में ऐसी लापरवाही पहले भी होती रही है। जिसे कोतवाली पुलिस ने पुनरावृत्ति करते हुए मनमानी की। अब जब परिजनों द्वारा बवाल किया गया तो कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। खबर लिखे जाने तक परिजनों को मनाने में पुलिस लगी रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3v1XFsn
0 Comments