नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड के महान अदाकार और सैकड़ों सुपर - डुपर हिट फिल्म देने वाले नसीरुद्दीन शाह से एक्टिंग सीखते हुए संगीत मासूम, अपने बैच तथा प्रोफेसर श्री रोहित तनेजा जी के साथ । यह द्रश्य रोशन तनेजा स्कूल ओफ एक्टिंग मुम्बई का है। इस स्कूल से आमिर खान , नसीरुद्दीन शाह , जया बच्चन ,अभिषेक बच्चन , ओमपुरी , मिथुन चक्रवर्ती, रणवीर कपूर , शबाना आजमी, असरानी ,गुलशन ग्रोवर ,सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, इमरान हाशमी , पूनम ढिल्लों , शरमन जोशी, जिम्मी शेरगिल, राकेश बेदी , सतीश शाह, जरीना बहाव जैसे अनेकों महान अदाकार एक्टिंग सीख चुके हैं। बतादें कि संगीत मासूम ने फिल्म जगत की प्रसिद्ध फिल्म कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस सीखा है। उनको " प्रेमांजलि " फीचर फिल्म में बतौर हीरो साइन किया गया है। लेकिन वे इससे पहले " रोशन तनेजा फिल्म एकेडमी " से एक्टिंग के गुर सीख रहे हैं। " प्रेमांजलि " फीचर फिल्म के कई गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं।
संगीत मासूम बेहद होनहार और प्रतिभाशाली कलाकार हैं। लेकिन वे अच्छी तरह सीखकर और अनुभव करके ही आगे बढने में यकीन करते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FxclEK
Tags
recent