नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं,जौनपुर। किसानों की प्रगति एवं खुशहाली तथा उनके बेहतर सुविधा के लिए स्वराज ट्रैक्टर कंपनी संकल्पित है। 40 वर्षों से निरंतर किसानों के समस्याओं को अधिक से अधिक निराकरण कर लाभ पहुंचाने की दृष्टि से ही निर्माण किया जा रहा है। उक्त बातें अर्जुन ऑटो सेल्स स्वराज ट्रैक्टर के भव्य शोरूम एवं वर्कशाप के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए अमित मिश्रा प्रदेश हेड स्वराज ट्रैक्टर ने रामपुर खास मडि़याहूं में कही। उन्होंने बताया कि 15 एचपी से लेकर 65 एचपी तक के ट्रैक्टर किसानों की सेवा में उपलब्ध है। 963 मॉडल मार्केट में आ चुका है। किसानों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होम लोकेशन पर काम शुरू होगा जिससे किसानों को भागदौड़ न करना पड़े उनका समय बचे। मैकेनिक उनके घर पर ही जाकर सुविधा दे किसानों की प्रगति कैसे हो इस पर स्वराज कंपनी लगातार चिंतन एवं मंथन कर रही है । शोरूम के मालिक योगेंद्र यादव के पिता बलदेव व उनकी माता सोनरा देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर नीरज शुक्ला ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भव्य शोरु म एवं आधुनिक वर्कशाप का उद्घाटन से इस क्षेत्र के किसानों को निश्चित रु प से लाभ मिलेगा। इस मौके पर रविंद्र नाथ यादव नंद,ू संतोष सिंह महिंद्रा फाइनेंस डिविजनल हेड राघवेंद्र सिंह व अरु ण एलेन्टी फाइनेंस एरिया मैनेजर, लोरिक यादव ,राकेश कुमार मौर्य, जय हिंद यादव, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। अर्जुन ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर योगेंद्र यादव ने आगंतुकों एवं कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vhVZva
0 Comments