नया सबेरा नेटवर्क
दो युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के लालगंज बाजार मे रंजिश को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार और असलहे के साथ जयसराज मौर्या के घर पर मारपीट शुरू कर दिया। इसी दौरान दबंगों ने 42 वर्षीय जयसराज मौर्या के दाहिने पैर मंे गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि 25 वर्षीय सुमित मौर्या के माथे पर कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। वही संगीता मौर्या और आशा देवी को भी चोटे आई है। सभी घायलों का स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जयसराज और सुमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर बीच-बचाव करने आये कुछ अन्य लोगो को भी हल्की चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लालगंज बाजार स्थित पूर्व प्रधान के आवास पर बाइक से आये लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। गोली व कुल्हाड़ी से घायल जयसराज व सुमित को जिला अस्पताल भेजा गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोग भयभीत हैं। घटनास्थल पर सीओ बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की तलाश में जुटे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jnWn6H
0 Comments