नया सबेरा नेटवर्क
सीतापुर। हिन्दी सभा सीतापुर,उत्तर प्रदेश के वार्षिक समारोह साहित्योत्सव-2021 का शुभारंभ आज लालबाग शहीद पार्क में मध्यान्ह 12 बजे से सुप्रसिद्ध लेखक कथाकार महेन्द्र भीष्म की अध्यक्षता व पवन कुमार सिंह कॉलमिस्ट के मुख्यातिथ्य तथा रजनीश मिश्र के संचालन में सम्पन्न हुआ।समारोह में माँ सरस्वती के चित्र पर सर्वश्री महेन्द्र भीष्म,अरुणेश मिश्र , रमारमण त्रिवेदी,यज्ञदत्त मिश्र,ज्ञानवती दीक्षित,आशीष मिश्र,रामप्रसाद अवस्थी,विजय दीक्षित,गिरीश तिवारी, रामगोपाल अवस्थी ने माल्यार्पन व दीप प्रज्ज्वलित किया।अतिथियों का परिचय कराते हुए हिन्दी सभा के अध्यक्ष आशीष मिश्र ने सभा की स्थापना 1940 से लेकर आज तक की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन,स्वागत गीत,वाद विवाद प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।रमेश वाजपेयी विरल ने सभी अतिथियों व साहित्यकार व पत्रकारों का स्मृतिचिन्ह,शाल व माला पहनाकर अभिनंदन किया व हिन्दी सभा ने भी अतिथियों को शाल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
समारोह में सर्वश्री सोम दीक्षित, डॉ० मनोज कुमार दीक्षित,अम्बरीष श्रीवास्तव,डॉ० रचना भारती, उदयप्रताप त्रिवेदी,गोविन्द मिश्र, गोपाल टंडन,मस्त हफीज रहमानी , विवेक मिश्र,रमाशंकर मिश्र,झनकार नाथ शुक्ल,जी एल गांधी जी सहित प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Eu57A7
0 Comments