नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 20 से 23 अक्टूबर तक आयोतिज हुई। जिसमें जिले के खिलाड़यिों ने शानदार प्रदशर््ान करते हुए तीन गोल्ड दो सिल्वर व एक ब्राोंज मेडल जीता। सीनियर, जूनियर व सब जूनियर में खिलाड़यिों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर भार वर्ग 60 से 65 में समृद्धि साहू ने गोल्ड, 55-60 में सौभाग्य साहू गोल्ड, सुवेश वि·ाकर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। वहीं 48-53 भारवर्ग में धीरज यादव ने सिल्वर, 25-29 भारवर्ग में नूर मोहम्मद ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मेडल जीतने के बाद जनपद आगमन पर खिलाड़यिों का स्वागत किया गया। टीम कोच व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़यिा संजीव साहू ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी अपनी मेहनत व प्रशिक्षण के बल पर जीत हासिल किया है। इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। स्वागत करने वालों में महिला टीम मैनेजर यास्मीन बेगम, संदीप शर्मा, शुभम गुप्ता, गणेश साहू, रोहित बैंकर, विकास वर्मा, अमित निगम आदि रहे। ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह व सचिव संजय पाल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b8C4W9
0 Comments