नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले का ऐतिहासिक जुलूस जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पूरी अकीदत व शान शौकत के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए परंपरागत तरीके से निकला। जुलूस मक़बरा फिरोज शाह से उठ कर अपने कदीमी रास्तो से होते हुए अस्ताना हज़रत अज़मल शाह बाबा पर जाकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया। जुलूस के आगे अंजुमन नातिया कलाम पढ़ते हुए चल रही थीं। हजरत मोहम्मद स.अ. के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जुलूस मे अंजुमन महमूदिया ताड़तला,अंजुमन रशिदिया मीरमस्त,अंजुमन गुलामने मुस्तफा इंदिरा मार्केट,अंजुमन इदरीसिया बड़ी मस्जिद, अंजुमन गुलशने इस्लाम आदी ने नात पेश की। अन्जुमने कमेटीयो के अलग अलग स्टेज पर नात पेश करते हुए चल रही थी। देर रात जुलुस अपने मंजिल पर पंहुचा। इस मौके पर अंजुमन मोहम्मदिया के अध्यक्ष अरशद बावर्ची, सेक्रेटरी मोहम्मद शाद अज़हर, शैख साबिक, सेक्रेटरी सैफ अहमद, मरकज़ी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हफ़ीज़ शाह, मज़हर आसिफ,अबुज़र,रियाजुल हक़,अरफ़ात, शाहनवाज़, वसी, गोल्डेन, आफताब, दावर, करीम, हस्सान, सोनू आस मोहम्मद, अखलाक़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CBbiSr
0 Comments