नया सबेरा नेटवर्क
सपा कार्यालयों में मनाई गई लोहिया की पुण्यतिथि
जौनपुर। डा. राममनोहर लोहिया के पुण्य तिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा डां राम मनोहर लोहिया एक स्वत्रंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। भारत की राजनीति में स्वत्रंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रु ख बदल दिया उन्हीं नेताओं में एक थे राम मनोहर लोहिया वे अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के लिए जाने गए और इन्हीं गुड़ों के कारण अपने समर्थकों के साथ साथ उन्होंने अपने विरोधियों से भी बहुत सम्मान हासिल किया। इस मौके पर विरेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, हिरालाल विश्कर्मा,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर,अजीज फरीदी, राजेश यादव, श्याम नरायन बिन्द,आरीफ हबीब, रमेश साहनी, मालती निषाद, ऊषा यादव, सोनी यादव मौजूद रहे। संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीनशाह ने किया। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक के खटोलिया गांव में स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय समेत जुटे सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सपा ब्लाक अध्यक्ष फौजी अनिल यादव, फौजी दिनेश यादव, प्रधान नीरज यादव, राजेश यादव, खरपत्तू यादव, हवलदार यादव मौजूद रहे। इसी क्रम में ब्लाक के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया पर संचालक ऋषि यादव व कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान में संचालक नितेश यादव ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए बच्चों को लोहिया के बारे में जानकारी दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oV7tUj
0 Comments