मुंबई। सामाजिक , साहित्यिक , शैक्षणिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट समन्वय संकल्प के सेवा , समर्पण और सक्रियता के 37 वें वर्ष के अवसर पर, दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन ,23 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 4 बजे से शैक्षणिक आयोजन ( शिक्षकों का काव्य - पाठ , शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान , नई शिक्षा नीति पर चर्चा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन 24अक्टूबर ,रविवार को दोपहर 4 बजे से साहित्यिक आयोजन ( काव्य - पाठ , पुस्तकों का लोकार्पण , सम्मान आदि का आयोजन किया गया है। समन्वय संकल्प के संस्थापक अनिरुद्ध पांडे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन, शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल सभागृह , मिलेट्री सीओडी के ठीक बगल , दत्त मंदिर रोड , मालाड ( पूर्व ) में किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BVFVBT
0 Comments