नया सबेरा नेटवर्क
अलग-अलग प्रदेशों से मिल चुका है दर्जनों मैडल
केराकत,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के तिसिया ग्राम निवासी ईशान शुक्ला के उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनिशप लहरतारा वाराणसी में गोल्ड मेडल जीत की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों व परिजनो में खुशी की लहर दौड़ गई। थानागद्दी क्षेत्र के तिसिया गाँव निवासी ईशान शुक्ला आल उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनिशप के फाइनल राउंड में वाराणसी के अजित पटेल को हराकर गोल्ड मैडल जीतने की सूचना कोच सत्यनारायण मौर्या ने जब कल ईशान के पिता सरोज शुक्ला को दी तो पिता फ ूले नही समा रहे थे। वही ग्रामीणों ने घर आकर बधाई दी। मंगलवार को जब ईशान घर आया तो ग्रामीणों ने स्वागत कर ईशान का उत्साहवर्धन किया। ईशान ने बताया कि ये सब हमारे दादा राजेश शुक्ला के संस्कार व आशीर्वाद की देन है। ईशान ने बताया कि मेरा सपना कराटे में देश का प्रतिनिधित्व करना है। स्वागत करने वालो में गोरखनाथ शुक्ला, पूर्व प्रधान लालजी शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, मनोज शुक्ला आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z9KFW7
0 Comments