नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के किरतापुर निवासी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मण यादव ने लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्तर प्रदेश अभिमन्यु का खिताब जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। लक्ष्मण ने गोरखपुर के ऋषभ यादव को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना की देखरेख में पहलवानी शुरू करके लक्ष्मण ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम पहले भी लहरा चुके हैं। इनके इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के अध्यक्ष केसरी सिंह, मुख्य संरक्षक कल्लू पहलवान, संरक्षक डा. ब्राजेश यदुवंशी, राष्ट्रीय पहलवान राममूरत, प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, पूर्व प्रमुख पप्पू यादव, रामहित यादव, राजेश यादव, शशिकांत, तेजू यादव, बदन यादव, रामधनी विऽाकर्मा, आशुतोष यादव, लाले पाल, तूफानी गिरी, चंद्रबली कन्नौजिया और अतुल राय आदि ने प्रसन्नता जतायी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ng2uef
0 Comments