नया सबेरा नेटवर्क
गोमती नदी सेतु पर रात 2 बजे हुआ हादसा
चंदवक,जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गोमती नदी पर बने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु पर भेड़ों के झुंड के साथ बिहार जा रहे दो चरवाहों संग सत्तर भेड़ों को रौंदते हुई ट्रक निकल गई। हादसे को देख साथ चल रहे अन्य चरवाहे जहां चीखने चिल्लाने लगे वहीं घायल भेड़े कराहने लगीं। हादसे की सूचना लगते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय फोर्स एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के शिकार हुए चरवाहों को सीएचसी भेजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल भेडों का इलाज करवाने के साथ ही मृत भेडों का थाने पर पोस्टमार्टम करवाया। चरवाहों के शव को लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सासाराम बिहार से बरसात के मौसम में भेड़ पालक सैकड़ों की संख्या में भेड़ों को लेकर जनपद में आते हैं। फिर बरसात समाप्त होने पर वापस चले जाते हैं। शुक्रवार रात को चरवाहे भेड़ों के झुंड के साथ वापस जाने के लिए थानागद्दी मोढेला होते हुए गोमती नदी सेतु पर रात 2 बजे पहुंचे। एक झुंड पुराने से तो दूसरा झुंड नए सेतु से जाने लगा। इसी बीच नए सेतु से वाराणसी से आजमगढ़ जा रही तेज गति ट्रक दो चरवाहों राजगीर पाल(50) निवासी छित्तन डेहरा थाना कोचस व फुफेरे भाई जगदम्बा पाल(35) निवासी खजरा थाना मोहनिया, सासाराम बिहार व लगभग सत्तर भेड़ों को रौंदते हुए निकल गर्इं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XZ57IO
Tags
recent