नया सबेरा नेटवर्क
17 नवंबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
जौनपुर। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक डा.ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संचारी रोग वे रोग है जो छुआ छूत द्वारा एक से दूसरे में फैलते हैं। समाज में जागरूकता लाने के लिए लोगों को उनके प्रभावित होने से बचाने के लिए संचारी रोग पखवारा बीते 18 अक्टूबर से आगामी 17 नवंबर तक मनाया जा रहा है। जिससे जन-जन तक इस रोग से बचने के उपाय और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस तरह का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.वंदना सिंह, उप प्रबंधक श्रीमती मधुलिका सिंह, अमित प्रकाश सिंह, पवन प्रकाश सिंह, जगदीश सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती छाया सिंह, दिनेश दूबे, मंजू श्रीवास्तव, रेखा सिंह, अरूण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vZ8BaJ
0 Comments