नया सबेरा नेटवर्क
जलसा सीरतउन नबी का हुआ आयोजन
जौनपुर। सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में नगर के कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मिलादे अकबर व नाते नबी जलसा सीरतउन नबी का आयोजन हुआ। जो एक रबीउल अव्वल से 12 रबिउल अव्वल तक चलेगा। जलसे कि शुरु आत तिलावते कलाम-ए पाक से कारी जिया पेश इमाम शेर मस्जिद शाही पुल ने किया। जिसमें उलमाए इकराम हजरत मौलाना कारी जिया ने दिल इमान अफरोज तकरीर किया। नातख्वां नसीम रजा, हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजा गया। कारी जिया ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए बल्कि आपको सारी इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजा गया। पूरी दुनिया मे 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्न ए आमद ए नबी मनाया जाता है। इस मौके शकील अहमद, जफर मसूद,शकील मंसूरी, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी,जावेद अज़ीम, फिरोज अहमद पप्पू, समीर खान, शकील मुमताज, रफीक मंसूरी,अमजद आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lPy6YL
0 Comments