नया सबेरा नेटवर्क
समाजवादी पार्टी की हुई मासिक बैठक
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा हर बूथ समाजवादी यूथ के तहत लग जाये नेता व कार्यकर्ता वोट बढाओं बूथों को जिताओं और समाजवादी सरकार बनाओ। समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने अपने गावों का वोटर लिस्ट देखकर अपने वोटों को बनवाने का काम करें। राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्देश दियें है कि हर विधानसभा क्षेत्र मे कम से कम 15 हजार वोट समाजवादी पार्टी का बढ़ाया जाये। हर नेताओं को अपने बूथ पर बढायें गये वोटों को सूची को राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इसलिए सभी लोग अपने बूथ पर लग जाये और वोट बढ़ाने का काम करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर बूथों पर अपनी निगाहें लगायें हुए है और सरकार बनने पर बूथ अध्यक्ष ही रहेगा सबसे मजबूत इसलिए अपना बूथ आप लोग सिर्फ अपने गांव मे बैठ कर सिर्फ समाजवादी वोट बढ़ावों अभियान के तहत घर घर जाकर संपर्क करें। हर जाती धर्म के लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाहता है बस आप उनके पास पहुंच जाइये। बैठक मे मुख्य रु प से विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक, श्रद्धा यादव, अरशद खाँ,जगदीश नरायन राय,यशवंता यादव, डां अवधनाथ पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव,राकेश मौर्या,राजन यादव,श्रवण जयसवाल,राजेश यादव,पूनम मौर्या,रमापति यादव रु कसाना अहमद मंन्जूरानी मौर्या,शेखु खाँ डां शरफराज,गप्पू मौर्या,नीरज पहलवान, राममूर्ति सरोज, गामा सोनकर,आरीफ हबीब,मनोज मौर्या,सियाराम विश्कर्मा,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, मालती निषाद,इकबाल अहमद, अजय विश्कर्मा,राकेश यादव, बाबा यादव,पंकज यादव,मुकेश यादव, शबनम नाज, अजीज फरीदी,डां विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30cq8AA
0 Comments