नया सबेरा नेटवर्क
फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में आलू और फूलगोभी से बनी डिश खाने से कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान इरशाद (45) और उनके बेटे लल्ला (छह) के रूप में हुई है। परिवार के तीन सदस्यों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढि़या गांव में हुई। इरशाद और उनके परिवार ने रात का खाना खाया जिसमें फूलगोभी और आलू की डिश शामिल थी। करीब आधे घंटे के बाद परिजन उल्टी करने लगे। इरशाद, माजिद, बेटियों मजीदा और साजिदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे छोटे बेटे लल्ला को भी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, मजीदा और माजिद की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उनकी पत्नी और उनकी सबसे छोटी बेटी ने सब्जी नहीं खाई थी, जिससे वे ठीक है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि सब्जी में कीटनाशक हो और पकाने से पहले उसे ठीक से धोया न गया हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Gh87S1
0 Comments