आलू-फूलगोभी की सब्जी खाने से दो की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
  फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में आलू और फूलगोभी से बनी डिश खाने से कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान इरशाद (45) और उनके बेटे लल्ला (छह) के रूप में हुई है। परिवार के तीन सदस्यों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढि़या गांव में हुई। इरशाद और उनके परिवार ने रात का खाना खाया जिसमें फूलगोभी और आलू की डिश शामिल थी। करीब आधे घंटे के बाद परिजन उल्टी करने लगे। इरशाद, माजिद, बेटियों मजीदा और साजिदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे छोटे बेटे लल्ला को भी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, मजीदा और माजिद की हालत नाजुक बताई जा रही है।
 उनकी पत्नी और उनकी सबसे छोटी बेटी ने सब्जी नहीं खाई थी, जिससे वे ठीक है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि सब्जी में कीटनाशक हो और पकाने से पहले उसे ठीक से धोया न गया हो।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Gh87S1
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534