नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बडागांव में गुरु वार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोडि़ला गांव निवासी तिलकचन्द्र गौतम (42) पुत्र बलराज गुरु वार की रात साइकिल से बड़ागांव बाजार से घर लौट रहे थे। बड़ागांव गांव बाजार से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m3znvi
0 Comments